Image Here
संगठनात्मक

The Era to remove the corruption

संगठनात्मक

The Progressive Era was a period of widespread social activism and political reform across the United States, from the 1890s to 1920s. The main objective of the Progressive movement was eliminating corruption in government

Image Here
सामजिक और सांस्कृतिक

Compaign Starting for the Elections

सामजिक और सांस्कृतिक

A political campaign is an organized effort which seeks to influence the decision making process within a specific group. In democracies, political campaigns often refer to electoral campaigns in different ways.

Image Here
निजी व्यवसायिक

Major Contribution for the Donation

निजी व्यवसायिक

Occasionally I am asked when its okay to use the words ‘donation’ and ‘contribution’ when soliciting money from supports of a project or organization. People and government helps the poor by donating them in differnet ways

Image Here

जानिए राकेश त्रिपाठी के बारे में

भारतीय जनता पार्टी के प्रखर प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी एक प्रभावी राजनेता, कुशल प्रवक्ता और एक सज्जन समाजसेवी है। 6 दिसंबर 1985 में राकेश त्रिपाठी का जन्म मध्यमवर्गीय शिक्षित परिवार में हुआ । राकेश त्रिपाठी ने अपनी कुशलता ,योग्यता एवं क्षमता के आधार पर वर्ष 2013 से भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां को निभाते हुए अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है। उन्होंने राजनीति में अपने पैरों को मजबूती से जमाया और अपनी व्यवहार कुशलता और विनम्रता से अपने आप को एक प्रभावशाली लोकप्रिय नेता के रूप में प्रस्तुत किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि ऑनर्स की उपाधि और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से जनसंचार एवं पत्रकारिता में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। पत्रकारिता के विभिन्न संस्थाओं में योगदान देने के बाद लखनऊ उच्च न्यायालय में विधि व्यवसाय प्रारंभ किया।

राकेश त्रिपाठी ने छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर छात्र राजनीति का ककहरा सीखा। एबीवीपी में महानगर मंत्री,विश्वविद्यालय इकाई प्रमुख,प्रदेश सहमंत्री जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन किया। एबीपीपी के साथ जुड़कर लखनऊ विश्वविद्यालय के जुझारू छात्रनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन,राष्ट्रीय अधिवेशन और अभ्यास वर्गों की आयोजनों की व्यवस्था में विभिन्न दायित्वों के निर्वहन ने अंतर्निहित क्षमताओं को निखारा।

अभाविप के प्रशिक्षित कार्यकर्ता राकेश त्रिपाठी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी विभिन्न दायित्वों का भी निर्वहन किया। प्रदेश कार्य समिति सदस्य,लीगल सेल के प्रदेश संयोजक जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। वर्ष 2011 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अखिल भारतीय स्तर पर बने यूथ अगेंस्ट करप्शन के उत्तर प्रदेश संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।

आगे पढ़ें

पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकार बनकर निकले राकेश त्रिपाठी ने विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपना योगदान दिया।दैनिक भास्कर अमर उजाला,ए टू जेड न्यूज़ चैनल में काम किया।विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं में सम सामयिक विषयों पर आपके स्तंभ लेख छपते रहे हैं। सम्प्रति द इंडियन व्यू मासिक पत्रिका के सलाहकार संपादक भी हैं।

पत्रकारिता में सक्रिय सहभाग के साथ ही लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस प्रारंभ की। तर्कपूर्ण, तथ्य परक दलील और प्रवाहमान वाणी की वजह से विधि के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवा दिया। वर्ष 2014 से लखनऊ हाईकोर्ट में भारत सरकार के स्थाई अधिवक्ता बन गये । कई निजी क्षेत्र के संस्थानों के भी विधिक सलाहकार के तौर पर भी अपना योगदान दे रहे हैं।

अधिवक्ता,पत्रकार और राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ-साथ ही राकेश त्रिपाठी ने अपनी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी स्थापित की है। विभिन्न धार्मिक आयोजन,सांस्कृतिक, सामाजिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इंडिया थिंक काउंसिल,नई दिल्ली के फैकल्टी मेंबर के तौर पर देशभर में अलग-अलग राज्यों में महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रमों में बतौर उपस्थित रहते हैं। कुंभ कांक्लेव,अवध मिथिला सम्मिट,कल्चरल इकोनामी कांक्लेव,जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजनों के नींव में शामिल रहे हैं। सामाजिक संगठन वाणी फाउंडेशन के अध्यक्ष के नाते भी आपका काम सराहनीय रहा है।

राकेश त्रिपाठी ने भाजपा के सबसे युवा प्रवक्ता के रूप में अलग पहचान बनाई। विषयों की समझ, मुद्दों पर पकड़ और प्रस्तुतीकरण के प्रभावी तरीके ने कम समय में ही देश के सभी महत्वपूर्ण न्यूज़ चैनलों पर उपस्थिति बना दी। पार्टी ने योग्यता क्षमता को देखकर ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हिंदी-अंग्रेजी राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलो पर पार्टी का पक्ष रखना के लिए निरंतर अवसर दिया है।

मीडिया गैलरी

बहस

भाषण

संपर्क के लिए फीड करे

ईमेल:
संपर्क:
कार्यालय:
7, विधान सभा मार्ग, लखनऊ - 226001